नुसरत जहां जिनके सिंदूर और चूड़े पर बवाल मच गया, कैसे बनीं वो 'सुहागन'

लालिमा लालिमा जुलाई 06, 2019
  • Comments

नुसरत जहां. बंगाली एक्ट्रेस हैं. अब सांसद भी बन चुकी हैं. टीएमसी ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था. नुसरत ने चुनाव लड़ा और जीत गईं. सांसद बनने के कुछ दिन बाद इन्होंने शादी कर ली. बिजनेसमैन निखिल जैन से. शादी हुई टर्की के बॉडरम टाउन में. 19 जून के दिन इन्होंने ब्याह रचाया. इसी कारण से ये सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाई थीं. 

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group